नफरत फैलाने की कोशिश- प्राचीन मंदिर की प्रतिमा खंडित कर फेंकी
असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश के चलते प्राचीन मंदिर की प्रतिमा को खंडित कर झाड़ियों में फेंक दिया
आगरा। मोहब्बत की नगरी के रूप में विख्यात आगरा में असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश के चलते प्राचीन मंदिर की प्रतिमा को खंडित कर झाड़ियों में फेंक दिया। मामले की जानकारी होते ही हिंदूवादी नेताओं के अलावा स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने खंडित प्रतिमा को अपने कब्जे में लेकर मंदिर में नई मूर्ति स्थापित करने और आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुए हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया है।
सोमवार को आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र के सेंट जॉन्स लोहा मंडी रोड पर पुल के बराबर में स्थित प्राचीन मंदिर की गणेश प्रतिमा को रविवार की रात की किन्ही असमाजिक तत्वों ने खंडित करने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया और घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सोमवार को मामले का उस समय पता चला जब पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर में पहुंची मालती देवी ने भगवान गणेश की मूर्ति को गायब देखा। आसपास ढूंढने पर वह झाड़ियों के भीतर खंडित अवस्था में पड़ी मिली। मंदिर में प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना मिलने के बाद सीओ अर्चना एवं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खंडित मिली प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और मंदिर में नई प्रतिमा की स्थापना का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत कराया है।