वेतन नहीं मिलने से परेशान सफाईकर्मी ने कलेक्ट्रेट में खाया जहर

जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर गुलशेर अहमद ने बताया है कि जहर खाए सफाई कर्मी की हालत अभी चिंताजनक है

Update: 2021-07-16 13:24 GMT

लखनऊ। जैतपुर ब्लॉक में नियुक्त सफाई कर्मी ने पिछले 3 माह से वेतन न मिलने से परेशान होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जहर का सेवन कर लिया। मामले का पता चलते ही प्रशासन में हडकंप मच गया। हालत बिगड़ते ही जहर खाए सफाई कर्मी को आनर फानन में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत अभी तक चिंताजनक बताई जा रही है। सफाई कर्मी का इलाज लगातार जारी है।

शुक्रवार को महोबा स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में जब लोगों की आवाजाही चल रही थी और अधिकारी अपने कार्यालयों में बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान कर रहे थे। उसी समय दोपहर के वक्त 35 वर्षीय सफाई कर्मी भूषण जो जैतपुर ब्लॉक में तैनात है कलेक्ट्रेट में पहुंचा और उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अपर जिलाधिकारी सौरभ पांडे मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों की मदद से सफाई कर्मी को तुरंत ही इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया है कि जैतपुर ब्लॉक में नियुक्त सफाई कर्मी काफी समय से कलेक्ट्रेट से संबंध है और वह पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिलने की वजह से परेशान था। जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर गुलशेर अहमद ने बताया है कि जहर खाए सफाई कर्मी की हालत अभी चिंताजनक है। लगातार उसका इलाज चल रहा है।

Tags:    

Similar News