श्रीराम कॉलेज में हुआ टीम के चयन हेतु ट्रायल- खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

मुख्य अतिथि डा0 नरेश मलिक, प्राचार्य, चौ0 छोटूराम डिग्री कॉलेज, मुजफ्फरनगर रहें।;

Update: 2023-10-12 17:02 GMT

मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज, में मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के अंतरमहाविद्यालय की कबड्डी (पुरूष) प्रतियोगिता का ट्रायल का आयोजन किया गया, जिसमें मॉं शाकुम्भरी सहारनपुर से संबद्ध विभिन्न जिलो के महाविद्यालयों से आये हुये खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। इस कबडडी(पुरूष) ट्रायल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डा0 नरेश मलिक, प्राचार्य, चौ0 छोटूराम डिग्री कॉलेज, मुजफ्फरनगर रहें।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व डा0 सहदेवमान, प्रोफेसर, चौ0 छोटू राम डिग्री कॉलेज, मुजफ्फरनगर तथा डा0 विजय कुमार, डीएवी(पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर, ने किया। इस अवसर पर कबड्डी (पुरूष) टीम में दून कॉलेज, सहारनपुर, गोचर महाविद्यालय, हरि इंस्टीटयूट आफ टैक्नोलोजी, सहारनपुर, वीएसपी गर्वनमेंट पीजी कॉलेज, कैराना, श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, एसडी कॉलेज, मुजफ्फरनगर, चौ0 छोटू राम डिग्री कॉलेज, मुजफ्फरनगर से प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।


कबड्डी(पुरूष) के ट्रायल का शुभारम्भ मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डा0 सहदेवमान, चौ0 छोटू राम डिग्री कॉलेज, मुजफ्फरनगर तथा डा0 विजय कुमार, डीएवी(पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर, तथा मुख्य अतिथि डा0 नरेश मलिक प्राचार्य, चौ0 छोटू राम डिग्री कॉलेज, मुजफ्फरनगर, डा0 प्रेरणा मित्तल प्राचार्या, श्रीराम कॉलेज, डा0 विनीत कुमार शर्मा, समन्वयक आईक्यएसी, निशांत कुमार राठी, डीन कम्प्यूटर एप्लीकेशन, प्रमोद कुमार शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापक द्वारा विधिवत रूप से किया गया।

शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा कबडडी (पुरूष) अन्तरमहाविद्यालयी प्रतियोगिता के ट्रायल के आयोजन की जिम्मेदारी श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर को सौंपी गयी थी, जिसके क्रम में विश्वविद्यालय टीम के चयन हेतु आज कबडडी (पुरूष) टीम का ट्रायल मैच खेला गया। विश्वविद्यालय चयनकर्ताओं द्वारा सभी खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर कबड्डी(पुरूष) टीम का चयन किया गया । इस ट्रायल में चयनित की गई महाविद्यालय की कबड्डी(पुरूष) टीम मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की टीम का नेतृत्व करते हुये दिनांक 19 अक्टूबर से प्रस्तावित नोर्थ जोन अंतरविश्वविद्यालय कबडडी (पुरूष) वर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कराते हुये कहा कि विभिन्न महाविद्यालयों से आये कबडडी (पुरूष) खिलाडियों का प्रदर्शन काबिले तारिफ है। उन्होंने सभी कबड्डी (पुरूष) खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन किया तथा सभी चयनित खिलाडियांे को विश्वविद्यालय टीम का नेतृत्व करने हेतु बधाई दी।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, डॉ0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त, तरूण तथा विश्वदीप कौशिक आदि का योगदान रहा।

Tags:    

Similar News