चली तबादला एक्सप्रेस- फिर हुए PPS के तबादले- इन्हें भेजा यहां से वहां
एक बार फिर से पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए आधा दर्जन पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने एक बार फिर से पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए आधा दर्जन पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी अयोध्या प्रसाद सिंह को अब अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं प्रोटोकॉल अयोध्या नियुक्त किया गया है।
शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन नीरा रावत की ओर से पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। आधा दर्जन पीपीएस अफसरों को स्थानांतरित करते हुए इधर से उधर भेजा गया है।अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पीपीएस अफसर अयोध्या प्रसाद सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी के पद से स्थानांतरित करते हुए अब उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं प्रोटोकॉल जनपद अयोध्या बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं प्रोटोकॉल जनपद अयोध्या के पद पर तैनात पीपीएस राजेंद्र कुमार गौतम को अब अपर पुलिस अधीक्षक जनसंपर्क अधिकारी पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ नियुक्त किया गया है। पीपीएस कपिल देव सिंह का अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के पद से तबादला करते हुए अब उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक पीएसी लखनऊ बनाया गया है। पीपीएस अफसर अभयनाथ त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक पीआरओ मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ के पद से अपर पुलिस अधीक्षक भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ के लिए किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए अब उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा नियुक्त किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात सीपीएस निवेश कटिहार को अब अपर पुलिस अधीक्षक अपराध गोरखपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव का अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के पद पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए अब उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा लखनऊ के पद पर बने रहने को कहा गया है।