ठगों ने फर्जी DM बन मांगे गिफ्ट बाउचर- मुकदमा दर्ज

सिटी मजिस्ट्रेट समेत विभिन्न प्रशासनिक अफसरों के फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई और अमेजॉन पर ई-गिफ्ट बाउचर मांगे गए थे;

Update: 2022-04-23 14:08 GMT

बरेली। साइबर ठग ने खुद को डीएम बरेली शिवाकांत द्विवेदी बताते हुए फोन पर सिटी मजिस्ट्रेट और सभी एसडीएम से ई-गिफ्ट बाउचर की मांग की गई। अफसरो को मैसेज कर लिखा कि फोन न करना, मीटिंग में हूं। किसी को गिफ्ट भेजना है। इसलिए दस- दस हजार रुपये के अमेजन दस ई-गिफ्ट बाउचर भेज दो। एसडीएम सदर ने कोतवाली बरेली मामला दर्ज कराया है।पुलिस साइबर ठगों की तलाशी में जुट गई है।

शनिवार दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि शुक्रवार सुबह से दोपहर तक सिटी मजिस्ट्रेट समेत विभिन्न प्रशासनिक अफसरों के फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई और अमेजॉन पर ई-गिफ्ट बाउचर मांगे गए थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोबाइल नंबर 99579 10408 से जिलाधिकारी फोटो लगे फोन से व्यक्ति ने मैसेज कर अमेजन पर ई- गिफ्ट मांगे। अज्ञात कॉलर सिर्फ व्हाट्सएप कॉल और मैसेज ही कर रहा था, इधर से फोन किए जाने पर उसने फोन नहीं उठाया। एसडीम सदर ने संदिग्ध फोन कॉल मिलने पर उन्होंने डीएम कार्यालय संपर्क किया पता चला कि डीएम साहब वहां बैठे हुए हैं, इसके बाद प्रशासन ग्रुप में सभी अफसरों को इस नंबर से आने वाली काल से सतर्कता बरतने को कहा गया। साथ ही शुक्रवार देर शाम कोतवाली बरेली में एसडीएम द्वारा तहरीर दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया अन्य प्रांत से आने वाली फ्राड कॉल को लेकर पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। शनिवार को विभागीय एक्सपर्ट लगाए गए, जिससे असम या नागालैंड में बैठा फोन करने वाला पकड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि ट्रू-कॉलर पर प्रफुल्ला गोगई नाम दिखा है।

एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आइटी एक्ट की धारा में शुक्रवार देर रात रिपोर्ट दर्ज कर शनिवार को जांच शुरू कर दी है।

वार्ता

Tags:    

Similar News