रोजगार मेले में हजारों का हुआ चयन- मंत्री कपिलदेव ने दिये नियुक्ति पत्र

वृहद रोजगार मेले में विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार/परीक्षा के माध्यम से 1364 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

Update: 2023-09-23 16:09 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला सेवायोजन कार्यालय व एस डी डिग्री कॉलेज मुज़फ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान मे जिला मुजफ्फरनगर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। वृहद रोजगार मेले में विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार/परीक्षा के माध्यम से 1364 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

जिला सेवायोजन कार्यालय व एस डी डिग्री कॉलेज मुज़फ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान मे जिला मुजफ्फरनगर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आई0टी0आई0, पॉलीटेक्निक,डिग्री, आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए टेक्निकल असिस्टेंट, वैलनेस एडवाइजर, असिस्टेंट, फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, मैंनेजर आदि पदों के लिए चयन किया गया। मेले मेंराज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे। मेले में कुल 23 कंपनियों द्वारा 1958 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया, जिसमें कुल 1364 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। मंत्री कपिलदेव द्वारा सभी अभ्यर्थियो का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन कर नियुक्ति पत्र वितरित किये गए।

Tags:    

Similar News