दुल्हन के चढ़ावे में निकला यह सामान- दूल्हे को थाने ले गई पुलिस
सूचना पाकर पहुची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई, जहां पर दोपहर में समझौता करा दिया गया।
एटा। सोशल मीडिया के इस दौर में शादी के ग्रुप भी बने हुए है और बहुत लोग इसी माध्यम से शादी तय कर लेते हैं लेकिन मामला बाद में कुछ और ही सामने आता है। एक ऐसा ही मामला एटा से सामने आया है। रेलवे में दूल्हे को अधिकारी होना फर्जी पाया गया। दूल्हे द्वारा दुल्हन के लिये लाया गया चढ़ावा में टॉफियां निकली, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार लड़की के पिता द्वारा कहा गया कि उनके समाज का एक शादी का व्हाट्सअप ग्रुप बना हुआ है, जिमसें एक मैसेज आया और लड़के का रेलवे में अधिकारी होना बताया गया। इसके बाद छिबराऊ के रहने वाली लड़की के पिता अपने परिवार के साथ वहां पर आये और लड़के से रिश्ता तय कर दिया और सभी बातें तय होने के बाद चार जुलाई को छिबरामऊ में गोदभराई के बाद विवाह तय कर दिया गया। लड़की पक्ष के लोग एटा में जीटी रोड पर एक गेस्ट हाउस में आये, जहां पर शादी की रस्में होने लगी और जयमाला का प्रोग्राम पूरा हुआ। इसके बाद लड़की को फेरे के लिये मंडप पर बुलाया गया। इसी दौरान दूल्हा के परिजनों से चढ़ावा मंगाने के लिये बोला गया। काफी देर बाद लड़के के परिजन चढ़ावा लेकर आये, जिसे खोलकर देख तो उसमें जेवर वाले डिब्बों में टॉफी भरी हुई थी और नकली मंगलसूत्र रखा हुआ था। इतना होने के बाद लड़की के परिवार वाले भड़क गये और इसी दौरान उन्हें यह भी पता चल गया कि दूल्हे की नौकरी फर्जी है। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। सूचना पाकर पहुची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई, जहां पर दोपहर में समझौता करा दिया गया।