छत काटकर बैंक में घुसे चोरों को नहीं मिले नोट तो सिक्को से ही चलाया काम

जिला मुख्यालय की बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को जब सवेरे के समय रोजाना की तरह गार्ड द्वारा खोला गया तो बैंक की छत उखड़ी हुई पाई गई

Update: 2022-01-01 13:42 GMT

चंदौली। बैंक की छत को तकरीबन 3 घंटों के प्रयासों के बाद काटकर भीतर दाखिल हुए चोरों को जब सभी स्थानों को खंगालने के बाद नोट हाथ नहीं लग सके तो वह मेज की दराज में रखी मिली रेजगारी को ही उठाकर अपने साथ ले गए। सवेरे के समय जब बैंक खुला तो इस मामले की जानकारी हुई। बैंक में चोरी की वारदात की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

चंदौली जिला मुख्यालय की बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को जब सवेरे के समय रोजाना की तरह गार्ड द्वारा खोला गया तो बैंक की छत उखड़ी हुई पाई गई। गार्ड ने तुरंत ही बैंक के अधिकारियों एवं पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। बैंक की छत उखाड़े जाने की जानकारी मिलते ही बैंक अधिकारी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। इस दौरान की गई छानबीन में पता चला कि बैंक की मेजों की दराज में रखी हुई 28000 रूपये के सिक्के गायब हैं। बैंक कर्मी अनिल राय ने बताया है कि बैंक में चोरी हुई है, जिसमें केवल 28000 रुपए की कीमत के सिक्के ही गायब होने की बात सामने आ रही है। छत उखाडकर बैंक की भीतर घुसे चोर तालों को तोड पाने में असफल रहे है। बैंक के जोनल मैनेजर और सिक्योरिटी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं।





 


Tags:    

Similar News