प्रदेश में नहीं बिजली चोरों की कमी- चेकिंग में मिले इतने बिजली चोर
30 अप्रैल तक 88 प्रवर्तन दलों की ओर से की गई 19058 परिसरों की चेकिंग में 9484 उपभोक्ता बिजली की चोरी करते हुए पाए गए हैं;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पावर कारपोरेशन निगम लिमिटेड की ओर से पुलिस की मदद से चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत कहीं भी चौतरफा बिजली चोरों की कमी नहीं दिखाई दे रही है। एक अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक 88 प्रवर्तन दलों की ओर से की गई 19058 परिसरों की चेकिंग में 9484 उपभोक्ता बिजली की चोरी करते हुए पाए गए हैं, जिसके चलते संबंधित थानों में आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।
सोमवार को कार्यालय पुलिस महानिदेशक सतर्कता उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ की ओर से बताया गया है कि प्रदेश में विद्युत चोरी रोकथाम हेतु एस0एन0 साबत, पुलिस महानिदेषक (सतर्कता) के निर्देश के क्रम में प्रवर्तन दलों द्वारा सघन अभियान चलाकर स्वयं एवं विद्युत विभाग के साथ मिलकर प्रदेश स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया है कि दिनांक 01.04.2022 से 30.04.2022 तक प्रदेश में 88 प्रवर्तन दलों द्वारा कुल 19058 परिसरो की चेकिंग की गयी, जिसमें कुल 9484 उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत चोरी करते पाये जाने पर उनके विरूद्व सम्बन्धित ए0पी0टी0 थानों में एफ0आई0आर0 पंजीकृत करायी गयी तथा 1804 उपभोगकर्ताओं के द्वारा अनियमितता करते पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड
को चेकिंग रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। पकड़ी गयी चोरी में 539 ऐसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध एफ0आई0आर0 करायी गयी जो 05 कि0वा0 से ऊपर की बड़ी चोरी कर रहे थे।
पष्चिमांचल डिस्कॉम मेरठ के अन्तर्गत प्रवर्तन दलों द्वारा माह में कुल 3656 परिसरों की चेकिंग की गयी जिसके
सापेक्ष 2169 उपभोक्ताओं के विरुद्ध एफ0आई0आर0 पंजीकृत करायी गयी, जिसमें 96 ऐसे उपभोक्ता थे जिनके द्वारा 05 कि0वा0 के ऊपर की विद्युत चोरी की जा रही थी तथा 236 उपभोक्ता ऐसे रहे जो संयोजन से अनियमितता करते पाये गये। जिनके विरुद्ध सम्बन्धित खण्ड को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।
उन्होंने बताया है कि प्रवर्तन दल मेरठ नगर व मेरठ देहात द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर दिनांक 17.4.2022 को कस्बा डिबाई जनपद बुलन्दशहर के एक उपभोक्ता (आईस फैक्ट्री) गाजीपुर रोड के परिसर को चेक किया गया तो प्रयोगकर्ता द्वारा अवैध रुप से विद्युत चोरी करके मिल चिलिंग प्लान्ट चलाते पाया गया। प्रयोगकर्ता द्वारा 03 तार पास में लगे 100 केवी परिवर्तक से जोड़कर लगभग 33 कि0वा0 की विद्युत चोरी पाये जाने पर उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 444/22 धारा 135 भ0वि0अधि0 के अन्तर्गत ए0पी0टी0 थाना बुलन्दषहर पर पंजीकृत कराया गया।
उन्होंने बताया है कि दिनांक 18.04.2022 व 28.04.2022 को प्रवर्तन दल गौतमबुद्वनगर प्रथम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर स्थानीय अवर अभियन्ता विद्युत उपकेन्द्र सेक्टर-63 के साथ 03 बड़ी विद्युत चोरी 40 कि0वा0 के ऊपर की तथा 09 मामले 10 कि0वा0 के ऊपर की विद्युत चोरी पकड़ी गयी। 03 बड़ी चोरियों के मामलों में दिनांक 18.4.2022 को सेक्टर 72, नोएडा के एक फर्म के विद्युत संयोजन को चेक किया गया तो 45 कि0वा0 घरेलू विधा में स्वीकृत है, परन्तु मौके पर उक्त विद्युत संयोजन का वाणिज्यिक विधा के अन्तर्गत जानबुझकर विद्युत का प्रयोग अन्य परियोजन के नाम से होटल चलाकर वाणिज्यिक भार 54.30 कि0वा0 अवैध रुप से होता पाये जाने पर
उपयोगकर्ता के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 135ई का मुकदमा अपराध संख्या 225/22 थाना एपीटी गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत कराया गया है।