शराब के लिये पैसे नही देने पर छोटे भाई ने बडे को दी ऐसी सजा
दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहे दो भाइयों के बीच और शराब मंगाने को लेकर विवाद हो गया
मेरठ। दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहे दो भाइयों के बीच और शराब मंगाने को लेकर विवाद हो गया। बड़े भाई द्वारा शराब के लिये 500 नहीं दिए जाने पर छोटे ने रस्सी उठाकर बड़े भाई के गले में फंदा लगा दिया और तेजी से कसने लगा, जिससे तड़प तड़प कर बड़े भाई की मौत हो गई।
महानगर के परतापुर थाना क्षेत्र के गांव रिठानी निवासी मोनू पल्लेदारी का काम करता था। बृहस्पतिवार की देर रात मोनू अपने छोटे भाई रिंकू के साथ घर के पास ही एक स्थान पर बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान पड़ोस के दो अन्य लड़के भी उन दोनों के साथ शराब पी रहे थे। इस बीच रिंकू ने बड़े भाई से कहा कि आज बरसात का मौसम है इसलिए और अधिक शराब पीनी है। जब तक पूरी तरह से नशा नहीं हो जाता है तो मैं दारु पीता रहूंगा। मोनू ने कहा कि रात बहुत हो गई है चुपचाप जाकर कमरे में सो जाओ। इसके बाद दोनों भाइयों के बीच बहस शुरू हो गई। इस दौरान मोनू ने कहा कि तुम्हें और शराब पीने के लिए 500 रूपये नहीं दूंगा। इसी बात से गुस्साकर रिंकू ने समीप में पड़ी रस्सी उठाई और मोनू के गले में लपेट दी। इसके बाद वह रस्सी को कसने लगा जिससे मोनू का दम घुटने लगा और वह तड़पने लगा। लेकिन रिंकू ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया और मोनू की मौत हो गई। बड़े भाई की मौत का शुक्रवार की सवेरे उस समय पता चला जब परिवार के लोगों ने मोनू को जगाने का प्रयास किया। जब वह कुछ नहीं बोला तो परिवार के लोगों ने छोटे भाई से पूछा, इस पर वह कहने लगा कि शराब पीकर सो रहा है, उतर जाएगी तो उठ जाएगा। बाद में पता चला कि मोनू मरा हुआ चारपाई पर पड़ा है और उसके गले में रस्सी का निशान भी था। उधर पुलिस का कहना है कि दोनों भाई शराब पीने के आदी है। मोनू की 7 साल पहले शादी हुई थी। पत्नी भी इसीलिए परेशान होकर उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।