भरे बाजार छात्रा की गर्दन रेतकर हत्या चाकू लेकर कोतवाली पहुंचा युवक
अपनी भांजी के साथ बाजार में सामान लेने जा रही तृतीय वर्ष की छात्रा का एक युवक ने सरेआम चाकू से गला रेत दिया;
बागपत। अपनी भांजी के साथ बाजार में सामान लेने जा रही तृतीय वर्ष की छात्रा का एक युवक ने सरेआम चाकू से गला रेत दिया और पैदल ही बेखौफ होकर चाकू के साथ कोतवाली पहुंच गया। थाने पहुंचकर हत्यारोपी ने पुलिस को अपनी करतूत बताई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने 2 दिन पहले ही छात्रा को हत्या करने की धमकी दी थी।
बृहस्पतिवार को नगर की झंकार कॉलोनी में रहने वाले यमुना इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त लिपिक की सबसे छोटी 20 वर्षीय बेटी दीपा अपनी 12 वर्षीय भांजी नंदिनी के साथ बाजार में सामान लेने के लिए जा रही थी। सात बहनों में सबसे छोटी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा दीपा जैसे ही यमुना रोड पर गुरुद्वारे वाली गली के निकट पहुंची वैसे ही हनुमान मंदिर के निकट रहने वाले आरोपी युवक रिंकू कश्यप ने गर्दन रेतकर छात्रा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। नंदिनी के चीखने चिल्लाने पर इकट्ठा हुए लोग ई-रिक्शा में लादकर घायल हुई छात्रा को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान दीपा की मौत हो गई, उधर आरोपी युवक रिंकू कश्यप बेखौफ अंदाज में चाकू लेकर सीधा कोतवाली पहुंच गया और पुलिस को हत्या की इस वारदात से अवगत कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी मनीष कुमार मिश्र तथा सीओ अनुज कुमार मिश्र ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।