MLA के धक्के से गिर गई सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार

सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार एमएलए के धक्का देते ही भरभराकर नीचे आ गिरी;

Update: 2022-06-24 11:23 GMT

 प्रतापगढ़। युवाओं को इंजीनियर बनाकर उनके देश सेवा में योगदान के लिए बनाए जा रहे सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार एमएलए के धक्का देते ही भरभराकर नीचे आ गिरी। एमएलए ने इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार को उस समय धक्का दिया था जब वह सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे और नागरिकों ने इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की थी।

  शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जो सरकारी निर्माण कार्यों की पोल पट्टी खोलकर सबके सामने रखता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल प्रतापगढ़ के रानीगंज में बाबा बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक में सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के विधायक डॉक्टर आरके वर्मा भी जा रहे थे। रास्ते में नागरिकों ने उन्हें रोककर गांव में बन रहे सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की। 

स्थानीय लोगों की शिकायत पर विधायक ने निर्माण कार्य को मौके पर जाकर देखा। इस दौरान विधायक ने जब दो दिन पहले की बनी एक दीवार को धक्का दिया तो निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार भरभराकर नीचे आ गई। गांव के लोगों का आरोप है कि गांव में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज एवं 100 बेड के सरकारी हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है जिसके निर्माण में पूरी तरह से एजेंसी की ओर से अनियमितताएं बरती जा रही है।

 निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान विधायक आरके वर्मा ने कहा है कि बहुत सारी दीवारें इतनी कमजोर हैं, जिन्हें अगर धक्का दे दिया जाए तो वह भरभरा कर जमीन पर गिरी दिखाई देंगी। विधायक ने मौके पर विभागीय अधिकारियों को बुलाया और जिलाधिकारी को भी इस मामले की जानकारी दी।

Tags:    

Similar News