खेल विभाग में खेल प्रशिक्षकों के नियुक्ति की कार्यवाही तेज- सहगल
नियुक्ति के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्ष के अंत तक सभी रिक्त पदों को भरा जाये।
लखनऊ। प्रशिक्षकों की कमी से जूझ रहे खेल विभाग को इससे जल्द ही निजात मिलने वाली है। खेल प्रशिक्षकों के नियुक्ति की कार्यवाही तेज हो गई है। अपर मुख्य सचिव, खेल डा0 नवनीत सहगल ने आज बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्ष के अंत तक सभी रिक्त पदों को भरा जाये।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि खेल विभाग में खेल प्रशिक्षकों के 264 पद रिक्त हैं। इन पदों को आयोग के माध्यम से भरा जाना है। 50 पदों पर भर्ती का अधियाचन आयोग को भेजा जा चुका है, यथाशीघ्र शेष अन्य पदों का सभी औपचारिकताएं पूर्ण करा कर अधियाचन लोक सेवा आयोग को भेज दिया जाये। उन्होंने कहा कि आयोग से समन्वय बनाकर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू कराया जाये। राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के प्रति बेहतर संवेदनशील है। शहर से लेकर गांव तक खेल अवस्थापना सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। गांव-गांव खेल मैदान तैयार कराये जा रहे हैं। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं विकसित की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिले। इस उद्देश्य की पूर्ति में खेल प्रशिक्षकों का अहम योगदान है। प्रशिक्षकों के बिना खिलाड़ियों को प्रतिभाओं को तराशा नही जा सकता है। इसलिए आवश्यक है कि प्रत्येक जनपद में पर्याप्त संख्या में खेल प्रशिक्षक तैनात रहे।
बैठक में निदेशक, खेल आर0पी0 सिंह सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद थे।