बदमाशों ने आते ही की फायरिंग- प्रधान के भाई के लगी गोली

बदमाशों की गोली से घायल हुए प्रधान के भाई को पुलिस ने उपचार के लिये चिकित्सालय में भती करा दिया है;

Update: 2022-05-02 06:09 GMT

लखनऊ। राजधानी के थाना बीबीडी इलाके में एक गांव के प्रधान के भाई पर बदमाशों ने गोलियां चला दी। बदमाशों की गोली से घायल हुए प्रधान के भाई को पुलिस ने उपचार के लिये चिकित्सालय में भती करा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बीबीडी इलाके में हासेमऊ के प्रधान राजकुमार यादव के बड़े भाई राजकरण यादव कार से किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिये देर रात्रि जा रहा था। इसी बीच किसान पथ पन आनंदी वॉटर पार्क के निकट एक कार सवार बदमाशों ने घेर लिया। बताया जा रहा हे कि राजकरण यादव पर बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की। बदमाशों की एक गोली दाहिनी बांह पर लगी। इसी दौरान राजकरण यादव ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर प्रधान के भाई राजकरण को मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया।

Tags:    

Similar News