मामा बताकर 5 साल के बच्चे को ले गया बदमाश-पब्लिक ने किया ऐसा हाल
आंगनबाड़ी में खेलकूद और ज्ञान प्राप्त करने के लिए पहुंचे 5 साल के बच्चे को बदमाश खुद को उसका मामा बताकर उठा ले गया।;
गोरखपुर। आंगनबाड़ी केंद्र में खेलकूद और ज्ञान प्राप्त करने के लिए पहुंचे 5 साल के बच्चे को एक बदमाश खुद को उसका मामा बताकर उठा ले गया। बाद में मची खोजबीन के दौरान शराब के ठेके पर बैठे मिले मामा का पब्लिक ने पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया। आंगनबाड़ी केंद्र से गायब हुए बच्चे को पाकर मां-बाप की आंखों से खुशी के आंसू बह निकले।
सोमवार को गोरखपुर के हरपुर बुदहट इलाके के कटसहरा प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग में चलाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर सवेरे के समय एक युवक पहुंचा। वहां पहुंचते ही उसने 5 साल के बच्चे संजू पुत्र पप्पू चौहान निवासी कटसहरा को अपनी गोद में उठा लिया और उसे खिलाने लगा। वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने जब उसके बारे में पूछा तो उसने खुद को बच्चे का मामा बताया। थोड़ी देर बाद मामा बना युवक बच्चे को लेकर वहां से फरार हो गया। काफी समय बाद जब बच्चा दिखाई नहीं दिया तो शिक्षकों को इस मामले की जानकारी हुई और उन्होंने घटना से बच्चे के परिवार के लोगों को अवगत कराया।
बच्चे के गायब होने की जानकारी मिलते ही परिवार वालों के होश उड़ गए और उन्होंने चारों तरफ दौड़ भाग करते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी। बच्चे को लेकर गायब हुआ युवक कटसहरा चौराहे पर स्थित देसी शराब के ठेके पर घूमता हुआ दिखाई दिया तो उसके साथ 5 साल का संजू भी था। युवक को देखते ही पब्लिक उसके ऊपर टूट पड़ी और जमकर उसकी धुनाई कर दी।
इसी बीच किसी व्यक्ति ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को लोगों के कब्जे से छुडाकर थाने भिजवाया जहां युवक की पहचान खजनी इलाके के गांव रूद्रपुर निवासी सत्यदेव उर्फ गोलू पुत्र गोरख के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के परिवार वाले अब उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।