पुलिस मुठभेड़ में बदमाश हुआ लंगड़ा- साथी हो गया फरार
कानून और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग कर रही पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई
हापुड़। कानून और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग कर रही पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग का जवाब देते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसके चलते एक बदमाश पुलिस की गोली की चपेट में आकर लंगड़ा हो गया। दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाते हुए जंगल के रास्ते फरार हो गया। घायल हुए बदमाश को पुलिस द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को जनपद की हापुड़ देहात और पुलिस की सर्विलांस टीम की चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के लिए रोके जाने पर दोनों शातिर बदमाश पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने स्वयं का बचाव करते हुए जब जवाबी मोर्चा संभाला तो एक बदमाश पुलिस की गोली की चपेट में आकर घायल हो गया। जमीन पर गिरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान घायल हुए बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। घायल हुए बदमाश के कब्जे से पुलिस द्वारा एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पूछताछ किए जाने पर बदमाश ने अपना नाम नसीमुद्दीन पुत्र निजाम निवासी ग्राम मीठेपुर थाना गुलावठी हाल निवासी कस्बा डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद और फरार हुए साथी का नाम मोनू उर्फ मोहदीन पुत्र अनवर निवासी पीरखां थाना गुलावठी बताया है। थाने आकर जब बदमाश की कुंडली कंगाली गई तो उसके खिलाफ जनपद नोएडा एवं हापुड़ आदि स्थानों के थानों में कई मुकदमे दर्ज मिले हैं। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है।