पूर्व विधायक संग भीड़ एकत्रित करने वाले नेता को मिला नोटिस
चुनाव अधिकारी पिण्डरा ने बड़ागांव के ग्राम रतनपुर निवासी बसंत पटेल को नोटिस जारी कर 48 घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण देने को कहा है
वाराणसी। जनपद के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में बिना अनुमति अपने आवास पर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल और पूर्व विधायक अजय राय के साथ भीड़ इकट्ठा करने पर कांग्रेस के एक स्थानीय नेता को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का नोटिस जारी किया गया गया है।
चुनाव अधिकारी पिण्डरा ने बड़ागांव के ग्राम रतनपुर निवासी बसंत पटेल को नोटिस जारी कर 48 घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण देने को कहा है। निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण नहीं मिलने की स्थिति में नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह शिकायत प्राप्त हुईं थी कि थाना- बड़ागांव के ग्राम सभा-रतनपुर निवासी बसंत पटेल द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। शिकायत की जांच पर प्रथम दृष्टया पाया गया कि 30 जनवरी को बसंत पटेल द्वारा अपने निवास स्थान पर हार्दिक पटेल और अजय राय के साथ करीब 200-250 की भीड़ इकट्ठा की गयी थी। इसके लिए सक्षम स्तर से कोई अनुमति प्राप्त नहीं की गयी थी, जो आदर्श आचार संहिता तथा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन है।