कुट्टू के आटे का कहर- दर्जनों को बीमार कर भिजवाया अस्पताल- मचा हड़कंप
महाशिवरात्रि के मौके पर जहां श्रद्धालु उपवास रखते हुए भगवान शिव की भक्ति में तल्लीन थे
मुजफ्फरनगर। महाशिवरात्रि के मौके पर जहां श्रद्धालु उपवास रखते हुए भगवान शिव की भक्ति में तल्लीन थे, वही सुबह से उपवास रखें श्रद्धालुओं के ऊपर कुट्टू के आटे ने जमकर अपना कहर बरपाया। जिसके चलते कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाने से रात के समय लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। जिसके चलते सभी बीमारों को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया जाने लगा। सवेरे तक जिला चिकित्सालय में कुट्टू के आटे की चपेट में आकर बीमार हुए दर्जनों लोग भर्ती हुए दिखाई दिए।
बुधवार को जिला अस्पताल कुट्टू के आटे से बने व्यंजनों को खाने से बीमार हुए लोगों से भरा हुआ दिखाई दिया। जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्था बनाने के लिए काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। दरअसल मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं ने उपवास रखा था। सवेरे से व्रत रखने वाले लोगों ने शाम को फलाहार के तौर पर कुट्टू के आटे के व्यंजन बनाए और उपवास के दौरान उनका सेवन कर लिया। कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ी व अन्य व्यंजन खाने से लोगों की एक एक करके तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद जनपद के विभिन्न इलाकों से कुट्टू के आटे के कहर की चपेट में आए लोगों को बीमारी की अवस्था में जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया जाने लगा। बुधवार की सवेरे तक दर्जनों बीमार लोग अस्पताल में भर्ती हुए दिखाई दिए। रात के समय जिला अस्पताल में भर्ती हुए लगभग सभी लोग कुट्टू के आटे के बने व्यंजन खाने से बीमार हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि उपवास के दौरान व्यंजन बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया कुट्टू का आटा मिलावटी था, जिसके चलते वह विषाक्त भोजन में तब्दील हो गया था और उसके खाने से ही लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते परिजनों द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।