सरकार कह रही खुला खरीदो- प्रशासन कर रहा छापामार कार्यवाही

इधर प्रशासन की ओर बाजार में बिक रहे खुले खाद्य तेलों को लेकर छापामार कार्रवाई की जा रही है।

Update: 2022-08-02 12:31 GMT

मुजफ्फरनगर। केंद्र सरकार की ओर से पिछले दिनों दूध, दही और अन्य वस्तुओं पर बढ़ाई गई जीएसटी को लेकर आम जनमानस को बाजार में खुली दुकानों में खुला सामान खरीदकर प्रयोग करने की सलाह दी गई है। इधर प्रशासन की ओर बाजार में बिक रहे खुले खाद्य तेलों को लेकर छापामार कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेशों के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर में 1 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक चलाए जाए जाने वाले अभियान के अंतर्गत आज अनेक स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा सरसों के तेल के 2 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए है।

मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशों के अनुपालन में 1 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक खाद्य तेलों के सर्विलांस अभियान के अंतर्गत जनपद में खाद्य तेल में मिलावट की रोकथाम, ट्रांस फैटी एसिड की मात्रा, लेवलिंग प्रावधान तथा एडिबल आयल के लिए अनिवार्य एगमार्क लाइसेंस तथा प्रदेश में खुले तेलों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज जनपद के बुढाना क्षेत्र में छापामार कार्यवाही करते हुए दो स्थानों से सरसों के तेल के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। प्रयोगशाला से प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही संपादित की जाएगी।

नमूना संग्रहण की कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार एवं राकेश कुमार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News