मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के शिलान्यास का तोड़ा पत्थर-मचा हड़कंप

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान द्वारा जिन सड़कों का शिलान्यास करते हुए उनका शिलापट लगाया गया था

Update: 2022-04-25 08:18 GMT

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान द्वारा जिन सड़कों का शिलान्यास करते हुए उनका शिलापट लगाया गया था, उस शिलापट को अराजक तत्वों ने रात के अंधेरे में धराशाई कर दिया है। घटना को लेकर गुस्से में आए भाजपा नेताओं की ओर से अब इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।


केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान की ओर से मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में तकरीबन 12 करोड रुपए की लागत से बनने वाली तकरीबन 23 किलोमीटर लंबाई की दो सड़कों काकड़ा-हडौली-कुटबा-कुटबी-सिसौली तथा नगवा-कुरथल-बड़कता-बुढ़ाना का रविवार को आयोजित किए गए समारोह में शिलान्यास किया था। सड़कों के निर्माण से क्षेत्रवासी अत्यंत खुश हो रहे थे। भारी तामझाम के बीच आयोजित किए गए शिलान्यास समारोह के समापन के बाद जब सभी लोग अपने अपने घरों में पहुंच गए तो रात के अंधेरे में सक्रिय हुए असामाजिक तत्वों ने सड़कों के शिलान्यास का पत्थर तोड़फोड़ करते हुए जमींदोज कर दिया।

सोमवार को जब इस मामले की जानकारी भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को मिली तो उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। भाजपा नेताओं ने इस मामले की निंदा करते हुए अब मुकदमा दर्ज कराने की तैयारियां शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News