संभल जाने का ऐलान करने वाले नेता प्रतिपक्ष के घर के बाहर फोर्स का डेरा

राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के घर के बाहर पुलिस का जमावड़ा लगा हुआ है।

Update: 2024-11-30 04:50 GMT

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को कोर्ट सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद बीते दिन संभल जाने का ऐलान करने वाले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस और तैनात कर दी गई है।

शनिवार को राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के घर के बाहर पुलिस का जमावड़ा लगा हुआ है। शुक्रवार को अपना प्रतिनिधि मंडल संभल भेजने का ऐलान करने वाली समाजवादी पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे की अगुवाई में पांच सांसदों तथा चार विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के संभल जाने का ऐलान किया था।शनिवार को दिन निकलने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष के घर के बाहर अधिकारियों द्वारा भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दिए जाने से नेता प्रतिपक्ष के अब संभल नहीं जाने के आसार लग रहे हैं।

फोर्स की तैनाती को लेकर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा है कि हम किसी को भड़काते नहीं है, बिना किसी नोटिस के अधिकारियों द्वारा मेरे घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। उन्होंने कहा है कि मैं पार्टी के दफ्तर जाऊंगा और यह निर्धारित करूंगा कि अब हमें आगे क्या करना है।

Full View


Tags:    

Similar News