शराबी जेठ को बहुओं ने गली में दौड़ाया और चप्पलों से कूटा-वीडियो वायरल

शराब पीने के बाद टल्ली होकर पहुंचे जेठ को गाली गलौच किये पर बहुओं द्वारा उसको गली में दौड़ाकर चप्पलों से पीटा गया।;

Update: 2021-12-07 12:02 GMT

बागपत। शराब के नशे में धुत्त होने के बाद अक्सर रोजाना ही छोटे भाइयों की पत्नियों से गाली गलोज करने वाले जेठ की बहुओं ने तंग होने के बाद जमकर खबर ली। शराब पीने के बाद टल्ली होकर पहुंचे जेठ को गाली गलौच किये पर बहुओं द्वारा उसको गली में दौड़ाकर चप्पलों से पीटा गया। शराबी जेठ को दोबारा से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गई। तमाम मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग शराबी जेठ को उसकी करतूत पर खरी खोटी सुना रहे हैं।

मंगलवार को जिले में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जिसमें जेठ की धुनाई उसकी छोटे भाइयों की पत्नियों ने कर दी। बताया जाता है कि जेठ प्रतिदिन शराब पीकर घर जाता था और छोटे भाइयों की पत्नियों से गाली गलौज करता था। दोनों महिलाओं ने इसकी शिकायत अपने पतियों से की तो उन्होंने अनदेखा कर दिया। दोनों महिलाएं जेठ की इस हरकत को काफी दिन से सहन कर रही थी। लेकिन मामला एक दिन बर्दाश्त से बाहर हो गया तो दोनों महिलाओं ने गुस्से में आकर चप्पल निकालकर अपने शराबी जेठ की जमकर पिटाई की। इस दौरान जेठ भाग लिया तो महिलाओं ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और फिर उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

छपरौली चुंगी के समीप निवासी एक व्यक्ति नशे में धुत होकर घर में छोटे दो भाइयों की पत्नियों से गाली-गलौज कर रहा था। वह ऐसा आए दिन करता है। शराबी की पत्नी भी परेशान काफी है। बताया गया कि शराबी व्यक्ति ने घर में दोनों छोटे भाइयों की पत्नियों से गाली-गलौज कर दी। दोनों छोटे भाई किसी काम से बाहर गए हुए थे।

गाली-गलौज से तंग दोनों महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया। उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने जेठ को दौड़ा-दौड़कर चप्पलों से पीटा। शोर सुनकर भीड़ एकत्र हो गई, लेकिन शराबी को किसी ने नहीं छुड़ाया। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल से मारपीट की वीडियो बना ली।

Tags:    

Similar News