सपा छात्र सभा नेता की गुंडई-रंगदारी नहीं देने पर दवाघर संचालक को पीटा
समाजवादी पार्टी छात्र सभा के उपाध्यक्ष की गुंडई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
कानपुर। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के उपाध्यक्ष की गुंडई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर एक मेडिकल स्टोर संचालक के ऊपर हमला करते हुए उसके साथ मारपीट की जा रही है। सोशल मीडिया पर सपा नेता की करतूत का मामला उजागर होने के बाद पुलिस द्वारा घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परंतु पुलिस ने बड़ा खेल करते हुए आरोपी की तहरीर पर पीड़ित मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ लूट समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले का अल्पीकरण करने का भी प्रयास किया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे समाजवादी पार्टी छात्र सभा के उपाध्यक्ष इमरान सिद्दीकी उर्फ इमरान टैंकर का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक मेडिकल स्टोर संचालक के साथ घेराबंदी करते हुए मारपीट की जा रही है। नौबस्ता मछरिया के रहने वाले मेडिकल स्टोर संचालक जलाल अंसारी की मानें तो 11 अप्रैल की शाम इमरान अपने गुर्गों के साथ उसकी दुकान पर आया था और उसने उससे रंगदारी मांगी थी। जिसे देने से उसने इनकार कर दिया था। मेडिकल स्टोर संचालक का आरोप है कि सपा नेता को रंगदारी नहीं देने की बात इतनी नागवार लगी कि उसने गुंडों के साथ उसकी दुकान पर हमला कर दिया। मारपीट करने के साथ ही कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई। पीड़ित की ओर से शिकायत के बाद नौबस्ता थाने की पुलिस मामले को दबाने में लगी रही। लेकिन सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई नौबस्ता पुलिस ने अब इस मामले में मेडिकल स्टोर संचालक की तहरीर पर सपा नेता के खिलाफ मारपीट, बलवा, और रंगदारी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर बताया जा रहा है कि पुलिस का करीबी होने के चलते मारपीट करने वाले सपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ भी लूट समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। ताकि क्रॉस केस दर्ज होने से मामले को रफा-दफा करने में पुलिस को आसानी हो सके और आरोपी को इसका लाभ मिल सके।