नवनिर्वाचित दो ग्राम प्रधानों की मौत से पसरी दहशत-सांस लेने में थी दिक्कत

हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में विजयी घोषित किए गए नवनिर्वाचित 2 ग्राम प्रधानों की मौत हो गई है

Update: 2021-05-07 09:44 GMT

संभल। जनपद में हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में विजयी घोषित किए गए नवनिर्वाचित 2 ग्राम प्रधानों की मौत हो गई है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि दोनों नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन उनकी कोविड-19 जांच नहीं कराई गई थी।

राज्यभर में पिछले दिनों हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और उसकी मतगणना में जुटी भीड़ के बाद अब उसके परिणाम आने लगे हैं। संभल के उप जिलाधिकारी दीपेंद्र यादव ने बताया कि जनपद के असमोली ब्लॉक के मधना गांव के नवनिर्वाचित प्रधान 45 वर्षीय अमरीश कुमार व रझा गांव के नवनिर्वाचित प्रधान 42 वर्षीय दुष्यंत कुमार की मौत हो गई है। दोनों नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि मौत का शिकार हुए दोनों ग्राम प्रधानों की संभल जिले में कोविड-19 जांच नहीं कराई गई थी। दोनों का इलाज उनके परिवार वाले जिले के बाहर के अस्पताल में ही करा रहे थे। माना जा रहा है कि दोनों नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत का शिकार बने हैं। क्योकि सामान्यतया कोरोना संक्रमित लोगों को सांस लेने में कठिनाईया होती है। गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान और मतगणना के जरिए कोरोना संक्रमण का विस्तार होने की संभावनाएं लगाई जा रही थी। जिस तरह से पंचायत चुनाव का मतदान और मतगणना के बाद राज्यभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ अब सामने आ रहे हैं उससे जाहिर हो रहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ने कोरोना का कोरोना वायरस का विस्तार गांव देहात तक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Tags:    

Similar News