MLC चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को भेजा जेल-कल होगा सजा का ऐलान
कारागार भेजे गए एमएलसी प्रत्याशी की सजा का बुधवार को अदालत द्वारा ऐलान किया जाएगा।
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के चर्चित एवं बाहुबली विधायक राजा भैया को पुलिस ने करारा झटका देते हुए एमएलसी चुनाव लड़ रहे उनके करीबी एवं जनसत्ता दल के कैंडिडेट अक्षय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कारागार भेजे गए एमएलसी प्रत्याशी की सजा का बुधवार को अदालत द्वारा ऐलान किया जाएगा।
मंगलवार को प्रतापगढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान परिषद का चुनाव लड़ रहे बाहुबली विधायक राजा भैया के करीबी एवं उनकी पार्टी जनसत्ता दल के उम्मीदवार अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। इससे पहले प्रतापगढ़ की एमपी-एमएलए एफटीपी कोर्ट की ओर से अक्षय प्रताप सिंह को पुलिस कस्टडी में लेने का आदेश दिया गया था।
दरअसल अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी को पिछले दिनों अदालत द्वारा फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस लेने के मामले में दोषी ठहरा दिया गया था। अब इस मामले में 23 मार्च दिन बुधवार को सजा सुनाई जानी है। इससे पहले ही पुलिस ने अक्षय प्रताप सिंह को हिरासत में ले लिया है।
उल्लेखनीय है कि 6 सितंबर 1997 को अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ नगर कोतवाली में एसआई डीपी शुक्ला ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इस संबंध में एसआई अशर्फीलाल ने रिपोर्ट दी थी और एसआई दूधनाथ ने संस्तुति की थी। एफआईआर में कहा गया कि जामो बेती कुंडा के अक्षय प्रताप सिंह ने शहर में रोडवेज बस अड्डे के पते पर शस्त्र लाइसेंस लिया। जांच में पता सही नहीं पाया ग