राशन की दुकान को लेकर बहा खून- पुलिस के सामने ही होता रहा यह काम
राशन की दुकान को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चले। खूनी संघर्ष में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया
सहारनपुर। राशन की दुकान को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चले गए। खूनी संघर्ष में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राशन की दुकान को लेकर दोनों पक्षों में इस कदर लगाव रहा कि पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर लाठी-डंडों से प्रहार करते रहे। झगडे को शांत कराने का प्रयास कर रही पुलिस एक दूसरे की जान लेने पर उतारू भीड़ के सामने असहाय सी दिखाई दी। गांव में बने तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
शुक्रवार को जनपद सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में राशन की दुकान को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। बताया जा रहा है एक पक्ष के पास पिछले काफी समय से गांव में राशन की दुकान चली आ रही है। दूसरे पक्ष का आरोप है कि मौजूदा कोटेदार राशन कार्ड धारको को समय से और पूरा राशन नहीं दे रहा है। इस मामले की शिकायत भी अफसरों तक की ग्रामीणों द्वारा गई थी लेकिन जब अधिकारियों ने कोटेदार की शिकायतों का कोई संज्ञान नहीं लिया तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
राशन की दुकान को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। जिसके चलते दर्जनभर से अधिक लोगों के सिर फूट गए मामला। जब नहीं संभला तो गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। दो पक्षों के बीच जानलेवा संघर्ष हो जाने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर भी लोग एक दूसरे की जान लेने की खातिर लाठी-डंडे बरसाते रहे।
बाद में पहुची अतिरिक्त फोर्स ने मौके पर पहुंचकर संघर्ष पर उतारू भीड को लाठी डंडे फटकार कर तितर-बितर किया। इस हादसे इस मामले में घायल हुए दर्जनभर से अधिक लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।