ठाकुरों का BJP विरोध जारी- प्रदीप चौधरी की पत्नी को देख लगाए विरोधी नारे

घूम रही भाजपा प्रत्याशी की पत्नी को पब्लिक विरोध के आगे वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा।;

Update: 2024-04-14 07:21 GMT

सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी का ठाकुर समाज के लोगों के बीच विरोध जारी है। बीजेपी हाई कमान द्वारा डैमेज कंट्रोल के लिए कराएं जा रहे बड़े नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे और जनसभाओं के बावजूद कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के तौर पर इलेक्शन लड़ रहे प्रदीप चौधरी के खिलाफ लगे नारों के तहत जनसंपर्क करती हुई घूम रही भाजपा प्रत्याशी की पत्नी को पब्लिक विरोध के आगे वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के लोगों के बीच विरोध का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे ठाकुर समाज बाहुल्य गांव झबीरण में कैराना लोकसभा सीट के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक कैराना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर इलेक्शन लड़ रहे प्रदीप चौधरी की पत्नी झबीरण गांव में जनसंपर्क करने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान सामने आए ग्रामीणों ने प्रदीप चौधरी मुर्दाबाद और सुनीता चौधरी वापस जाओ के नारे बुलंद करने शुरू कर दिए।

हालांकि इस दौरान चुनाव प्रचार करने को पहुंची बीजेपी कैंडिडेट की पत्नी सुनीता चौधरी ने विरोध कर रहे लोगों को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन वह विरोध करने पर अड़े रहे।

बताया जा रहा है कि इसके बाद बीजेपी कैंडिडेट की पत्नी इलाके में चुनाव प्रचार किए बगैर गाड़ी में बैठकर वापस चली गई।

उधर ठाकुर समाज के नेता ठाकुर पूरन सिंह ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए महापाप कहा है। उन्होंने युवाओं से कहा है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ठाकुर समाज महिलाओं को सम्मान देने वाला समुदाय है।

उन्होंने क्षेत्रीय समाज के युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि वह इस तरह के कोई भी काम नहीं करें जिससे क्षत्रिय समाज को बदनामी का सामना करना पड़े।

Tags:    

Similar News