प्रेमिका के लिए घर बनवा रहा था शिक्षक-पहुंची पत्नी तो फिर हुआ यह हाल
प्रेमिका के लिए जमीन खरीद कर घर बनवा रहे शिक्षक की इस दरियादिली के संबंध में जब पत्नी को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची;
गोरखपुर। प्रेमिका के लिए जमीन खरीद कर घर बनवा रहे शिक्षक की इस दरियादिली के संबंध में जब पत्नी को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची पत्नी ने बवाल खड़ा कर दिया। पत्नी के रौद्र रूप को देखकर गुस्साए पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। पति पत्नी और वह का यह मामला बाद में थाने तक पहुंच गया।
दरअसल महराजगंज जनपद के पनियारा क्षेत्र का रहने वाला शिक्षक जो लक्ष्मीपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय में तैनात है, वह अपनी प्रेमिका के लिए जंगल भूसड में जमीन खरीदकर उसके ऊपर मकान बनवा रहा है। थाने पहुंची पत्नी ने पुलिस को बताया है कि शिक्षक पति से उसे 17 एवं 12 वर्ष के दो बेटे हैं। वर्ष 2015 में नौकरी लगने के बाद उसके पति की एक युवती के साथ नजदीकियां बढ़ गई। दोनों के जीवन में तीसरी के आने का जब शिक्षक की पत्नी को पता चला तो वह इसका विरोध करने लगी। जब भी पत्नी विरोध करती तो शिक्षक पति द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती। यहीं से मामला बिगड़ गया और पति-पत्नी का यह मुकदमा अदालत तक पहुंच गया। पत्नी को पता चला कि उसका पति प्रेमिका के लिए गोरखपुर में जमीन खरीद कर मकान बनवा रहा है। छानबीन किए जाने पर पता चला कि जंगल धूसड के हैदरगंज में शिक्षक ने प्रेमिका के नाम से जमीन खरीदी है और अब उसके ऊपर मकान बनवा रहा है। जगह का पता चलते ही पत्नी मौके पर पहुंच गई और शिक्षक पति की फजीहत करनी शुरू कर दी। पति पत्नी के बीच हुए इस हंगामे को देख कर मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरोप है कि इस दौरान पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। प्रभारी निरीक्षक पिपराइच मधुप नाथ मिश्रा ने बताया है कि यह मामला उनके संज्ञान में है। आज महिला एवं उसके पति को थाने बुलाया गया है ।