टंडन ने सहारनपुर में किया आक्सीजन संयंत्र का लोकार्पण
ऑक्सीजन संयंत्र का लोकार्पण और 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कें एवं नालियों आदि के 42 कार्यों का शिलान्यास किया।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार को यहां ऑक्सीजन संयंत्र का लोकार्पण और 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कें एवं नालियों आदि के 42 कार्यों का शिलान्यास किया।
इस मौके पर नगर विकास मंत्री ने नगर निगम द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने मेयर संजीव वालियाको भरोसा दिया कि राज्य का नगर विकास विभाग पूरी तरह से उनके साथ है।
इस दौरान मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, भाजपा महानगराध्यक्ष राकेश जैन के अलावा पार्टी नेता अमित गगनेजा, निगम पार्षद आदि मौजूद रहे।
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी डा एस चनप्पा और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह आदि अफसरों के साथ भी बैठक की। बैठक में नगरायुक्त ने बताया कि जिन विकास कार्यों का आज शिलान्यास किया गया है ,उन सभी कार्यों को तय अवधि के बीच पूरा करा लिया जाएगा।
नगर विकास मंत्री आज रात सहारनपुर सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद बुधवार सुबह मुजफ्फरनगर के लिए रवाना होंगे।
वार्ता