सुप्रीमों ने बागी MLA को कर दिया सस्पेंड
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बगावत करने वाले सात विधायकों को आज पार्टी से निलंबित कर दिया।;
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बगावत करने वाले सात विधायकों को आज पार्टी से निलंबित कर दिया।
बसपा प्रमुख ने साथ यह भी कहा कि पिछले साल लोकसभा चुनाव में प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन: राजग: को रोकने के लिये समाजवादी पार्टी से गठबंधन करना उनकी राजनीतिक भूल थी। सपा का असली चेहरा अब सामने आ गया है।
मायावती ने भिनगा के असलम राइनी, ढोलाना के असलम अली, प्रतापपुर के मुजतबा सिद्दीकी, हांडिया के हाकिम लाल बिंद, सिधौली के हरगोविंद भार्गव, मुंगरा बादशाहपुर की सुषमा पटेल और संगड़ी की वंदना सिंह को निलंबित किया है ।
वार्ता