गन्ना छिलने जा रहे किसान की दिन निकलते ही गोली मारकर हत्या

हत्या की वारदात का पता चलते ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया और मामले की जांच पडताल में जुट गई।

Update: 2020-12-12 09:48 GMT

बागपत। हौंसला बुलंद बाईक सवार बदमाशों ने गन्नों की छिलाई करने के लिए खेत पर गये किसान की दिन निकलते ही हत्या कर दी और आराम से फरार हो गये। हत्या की वारदात का पता चलते ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया और मामले की जांच पडताल में जुट गई।

जनपद के थाना रमाला क्षेत्र के गांव किरठल निवासी 60 वर्षीय किसान इरशाद शनिवार की सवेरे गन्ना छिलाई कर पशुओं के लिए चारा लाने को घर से निकला था। खेतों पर पहुंचकर इरशाद गन्नों की कटाई कर उनकीे छिलाई करने में व्यस्त हो गया। इसी बीच बाईक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने इरशाद पर गोलियां चला दी और फरार हो गये। जंगल में दिन निकलते ही गोलियां चलने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान सहम गये। तुरंत ही भागदौड कर किसान इरशाद के खेत पर पहुंचे। जहां वह लहूलुहान हुआ पडा था। किसानों ने घटना की सूचना इरशाद के परिजनों को दी तो वे बदहवाश हालत में खेत पर पहुंचे। लेकिन इरशाद की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो विभाग में हडकंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक फोर्स को साथ लेकर जंगल मेें पहुंचे। घटनास्थल की छानबीन कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर किसान की हत्या करके फरार हुए बदमाशों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी हुई है। उधर इरशाद के परिवारजनों ने किसी से आपसी रंजिश होने से इंकार किया है।

गौरतलब है कि जनपद बागपत में पिछले काफी समय से अपराध अपनी चरम सीमा पर है और शायद ही कोई दिन ऐसा जाता हो, जब बागपत से बड़े अपराध होने की सूचना न आती हो। इन घटनाओं में अधिकतर हत्त्या के मामले होते है। शनिवार को एक बार फिर से दिन निकलते ही बागपत में किसान की गोली मारकर हत्या कर देने घटना की सूचना मिली। 

Tags:    

Similar News