घर के इकलौते चिराग का किया ऐसा हाल जिससे मच गया कोहराम

घर से बुलाकर ले जाए गए चीनी मिलकर्मी की हत्या कर हमलावरों ने उसके शव को शीशम के पेड़ पर लटका दिया;

Update: 2022-02-18 13:28 GMT

बागपत। घर से बुलाकर ले जाए गए चीनी मिलकर्मी की हत्या कर हमलावरों ने उसके शव को शीशम के पेड़ पर लटका दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी पर झूल रहे युवक को नीचे उतारा और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

जनपद बागपत के बासौली गांव निवासी सचिन मलकपुर स्थित चीनी मिल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में काम करता था। बृहस्पतिवार की दोपहर मोहल्ले का ही एक युवक सचिन को बुलाकर अपने साथ ले गया था। देर शाम तक भी जब वह वापस नहीं लौटा तो चिंतित हुए परिवारजनों ने सचिन की तलाश शुरू की, लेकिन कहीं भी उसके बारे में सुराग नहीं मिल सका। शुक्रवार की सवेरे जब गांव के लोग जंगल की तरफ गए तो राजकुमार के खेत में खड़े शीशम के पेड़ पर एक युवक का शव पड़ा हुआ लटका हुआ देखा। इस नजारे को देख लोग बुरी तरह से सहम गए और घटना की जानकारी गांव में दी। काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे जहां पेड़ पर लटक रहे शव की शिनाख्त गांव के ही सचिन पुत्र सुरेंद्र के रूप में की। लोगों ने पुलिस को जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया। उधर घटना की जानकारी मिलने पर सचिन के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और घर के इकलौते चिराग को बुझा हुआ देखकर उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सचिन के पिता सुरेंद्र ने पुलिस को बताया है कि बृहस्पतिवार की दोपहर मोहल्ले का ही एक युवक उसके बेटे को बुलाकर अपने साथ ले गया था। सुरेंद्र ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या की गई है और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ पर लटकाया गया है। इंस्पेक्टर एनएच सिरोही का कहना है कि युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना हत्या है या आत्महत्या इसकी कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही की जाएगी।

Tags:    

Similar News