जनप्रतिनिधियों की ऐसी ही उपेक्षा से मिलती है पार्टियों को हार
खुद ही आगे आते हुए स्वयं के पैसे से पुलिया का निर्माण कराकर जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने का काम किया है
बुलंदशहर। चेयरमैन एवं सभासदों के साथ जब किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा नागरिकों की परेशानी नहीं सुनी गई तो उन्होंने खुद ही आगे आते हुए स्वयं के पैसे से पुलिया का निर्माण कराकर जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने का काम किया है।
दरअसल बुलंदशहर के कस्बा जहांगीराबाद के वार्ड नंबर 6 में रहने वाले लोग पिछले काफी समय से टूटी पुलिया के निर्माण की मांग उठा रहे थे। इसके लिए मोहल्ले के लोग पालिका अध्यक्ष के अलावा सभासद व अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर पुलिया निर्माण की गुहार लगा चुके थे। लेकिन लोगों की गुहार ना तो चेयरमैन के कानों तक पहुंची और ना ही सभासद के कानों पर जूं रेंगी। अंत में वार्ड के लोगों ने आपसी सहयोग से ही पुलिया निर्माण का बीड़ा उठाया और इकट्ठे किए गए पैसों से पुलिया का निर्माण कराते हुए रोजाना होने वाली परेशानी से खुद ही निजात पा ली।
पुलिया निर्माण के बाद लोगों द्वारा आपसी सहयोग से किए गए इस काम की कस्बे में काफी प्रशंसा हो रही है। साथ साथ लोग पालिका चेयरमैन एवं सभासद समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाते हुए कह रहे हैं कि जनप्रतिधियों की ऐसी ही अनदेखी की वजह से चुनाव में नेताओं को हार झेलनी पड़ती है।