जहरीली हवा से नहीं मिल रही निजात- लोनी देश का सबसे प्रदूषित शहर
गाजियाबाद के लोनी इलाके ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करते हुए सबसे अधिक प्रदूषित इलाके का तमगा हासिल किया है।
गाजियाबाद। दिवाली पर हुए धूम धड़ाके की मार अभी तक लोगों को सहन करनी पड़ रही है। दीपावली पर पटाखों से फैलाये गए प्रदूषण ने राजधानी दिल्ली और एनसीआर के अलावा दूसरे राज्यों की हवा को भी जहरीला कर दिया है।
रविवार की सवेरे गाजियाबाद का लोनी इलाका सबसे अधिक प्रदूषित दर्ज किया गया है। रविवार को गाजियाबाद के लोनी इलाके ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करते हुए सबसे अधिक प्रदूषित इलाके का तमगा हासिल किया है। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 382 दर्ज किया गया है।
गाजियाबाद एवं नोएडा में वायु प्रदूषण सूचकांक का लेवल 2 दिन पहले ही घटा था, लेकिन शनिवार की शाम से वातावरण में व्याप्त हुए धुंध जैसे हालातों ने लोगों को जहरीली सांस लेने पर विवश कर दिया।
हालांकि प्रशासन द्वारा प्रदूषण संबंधित सभी इकाइयां बंद कर दी गई है और निर्माण कार्य तथा डीजल से चलने वाले वहां भी प्रतिबंधित किए गए हैं। इसके बावजूद गाजियाबाद व एनसीआर में लोनी इलाके की हवा सबसे जहरीली दर्ज की गई है।