गूगल मैप ने दिखाए ऐसा रास्ता- टूटे पुल पर पहुंची कार 3 लोगों समेत....

गूगल मैप गाड़ी सवार लोगों को उस पुल से ले गया था जो बाढ़ के दौरान बह गया था।

Update: 2024-11-24 11:59 GMT

बरेली। जीपीएस के सहारे गलत लोकेशन पर पहुंची कार टूटे पुल से नदी में गिर गई है। दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है। गूगल मैप गाड़ी सवार लोगों को उस पुल से ले गया था जो बाढ़ के दौरान बह गया था।

गुरुग्राम के रहने वाले अजीत, नितिन और अमित शादी समारोह में शामिल होने के लिए फर्रुखाबाद जा रहे थे। गूगल मैप के सहारे तेजी के साथ अपनी मंजिल पर बढ़ रहे तीनों लोगों को जीपीएस उस टूटे पुल पर ले गया जो पिछले दिनों आई बाढ़ के दौरान बह गया था।

निर्माणाधीन पुल के ऊपर पहुंची कार टूटे हिस्से पर पहुंचते ही नदी के भीतर समा गई। राम गंगा में कार के गिरने की जब आवाज हुई तो आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से नदी में समाई कार समेत लोगों को बाहर निकाला। लेकिन उसे समय तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

पब्लिक ने इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि जब पुल निर्माणाधीन था तो सेतु निगम की ओर से वहां पर बेरिकेडिंग क्यों नहीं की गई?Full View

Tags:    

Similar News