दिखाई दिया ऐसा अदभुत नजारा-आसमान में चली सितारों की रेल

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में सितारों की रेल आसमान में चलती दिखाई दी है।;

Update: 2022-09-13 07:50 GMT
दिखाई दिया ऐसा अदभुत नजारा-आसमान में चली सितारों की रेल
  • whatsapp icon

लखीमपुर। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में सितारों की रेल आसमान में चलती दिखाई दी है। इस खूबसूरत और अदभुत नजारे को अनेक लोगों ने अपने मोबाइल में कैमरे से कैद किया और अपने दोस्तों को भेजा। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आसमान का नजारा एकदम देव दीपावली की तरह दिखाई दे रहा है।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जो उत्तर प्रदेश में लखीमपुर व सीतापुर आदि स्थानों का होना बताई जा रही है। वायरल हो रही वीडियों में आसमान का नजारा किसी रेलवे ट्रैक की तरह दिखाई दे रहा है। जिसमें सितारे रेल डिब्बे की तरह आपस में एक दूसरे के बीच में कतार बनाकर आसमानी सफर कर रहे हैं।

देव दीपावली जैसे दिखाई दिए इस नजारे को जब लोगों ने आसमान में अपनी आंखों से देखा तो उनमें इस अदभुुत नजारे को कैमरे से अपने मोबाइल में कैद करने की होड़ मच गई। वैज्ञानिक तौर पर स्टरलिंक सेटेलाइट कहे जाने वाले इस नजारे के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग अचंभित होते हुए अब एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं।


Tags:    

Similar News