इस पार्टी के प्रत्याशी के जुलूस में कार पर स्टंट-इतनों के खिलाफ मुकदमा
क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार ने समर्थकों के साथ देर रात गाड़ियों का काफिला लेकर जुलूस निकाला
संभल। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार ने समर्थकों के साथ देर रात गाड़ियों का काफिला लेकर जुलूस निकाला। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और समर्थकों द्वारा कार के ऊपर चढ़कर स्टंट किए गए। कोरोना नियमों के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए खूब धमाल मचाये गए। पुलिस ने इस मामले में प्रत्याशी समेत छह लोगों को नामजद करते हुए 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले पुलिस द्वारा असमोली से भाजपा व सपा प्रत्याशी के अलावा गुन्नौर से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क के पुत्र जियाउर्रहमान बर्क को समाजवादी पार्टी की ओर से कुंदरकी विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया गया है। शुक्रवार की देर रात जब सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क राजधानी लखनऊ से वापस संभल लौटे तो प्रत्याशी व उनके समर्थक भारी संख्या में चंदौसी चौराहे पर पहुंच गए और वहां पर जमकर नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी की। जबकि उस समय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। आरोप है कि इस दौरान समर्थकों की ओर से कोविड-19 एवं आचार संहिता के नियमों का पालन नहीं किया गया और मास्क लगाए बगैर ही गाड़ियों के काफिले के साथ जुलूस निकाला गया। पुलिस ने किसी तरह जुलूस को समाप्त कराया। शनिवार को संभल कोतवाली पुलिस ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क, ईशा, रिजवा तौकीर और सिकंदर को नामजद करते हुए 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जुलूस निकालने और आतिशबाजी करते हुए एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रही है। साथ ही इस जुलूस का एक फोटो भी वायरल हो रहा है। जिसमें गाड़ी की छत पर एक युवक खड़े होकर डांस कर रहा है। हालांकि डांस और आतिशबाजी करने की बातें पुलिस इंकार कर रही है।