यूक्रेन से वापस लौटे छात्रों को भारत में ही एमबीबीएस डिग्री दी जाएं- मनीष चौधरी
शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला योगेन्द्रपुरी निवासी अब्दुल समद यूक्रेन से वापस अपने घर लौट आये हैं।
मुज़फ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला योगेन्द्रपुरी निवासी अब्दुल समद यूक्रेन से वापस अपने घर लौट आये हैं। जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने भी अब्दुल समद से मुलाकात की और उनकी व्यथा सुनी।अब्दुल समद ने बताया कि वह यूक्रेन से बस और कैब का सहारा लेकर रोमानिया बॉर्डर पर पहुंचे थे. रात भर माइनस डिग्री तापमान में रात गुजारी. किसी ने यहां कोई मदद नहीं की. सभी साथियों ने खुद ही बस का किराया दिया और अपने खर्च पर बॉर्डर आये। उन्होंने बताया कि रात में भारतीय विमान से वे दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. मुंबई इंडिगो सरकारी विमान उतरा और अब दिल्ली एयरपोर्ट उतरने के बाद सरकारी अधिकारियों ने उन्हें यूपी भवन पहुँचाया, जहाँ खाने पीने का बड़ा अच्छा इंतजाम था, रोमानिया बॉर्डर से मुज़फ्फरनगर घर तक पहुंचने तक कोई भी पैसा मुझे नही देना पड़ा, सारा इंतजाम भारत सरकार द्वारा किया गया था, मैं आज अपने घर पहुँचने पर बड़ा खुश हूं और परिवार में खुशी का जबरदस्त माहौल है। एमबीबीएस छात्र अब्दुल समद के पिता तहसीन अली एसएसपी आफिस में तैनात है। अब्दुल समद व उनके पिता तहसीन अली से मिलकर समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि अब्दुल समद समेत यूक्रेन में पढाई कर रहे सभी छात्रों की डिग्री की व्यवस्था भारत सरकार द्वारा करनी चाहिए, इसके लिए भारत के किसी मैडिकल कालेज में पढाई पूरी कराई जाए। समाजसेवी मनीष चौधरी व उनकी टीम का तहसीन अली व अब्दुल समद समेत पूरे परिवार ने आभार जताया। इस अवसर पर केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, मनीष चौधरी उर्फ गोलू भी मौजूद रहे।