CM से मिलने जा रहे छात्रों ने रोके जाने पर काटा बवाल- धरना प्रदर्शन

मंदिर जा रहे छात्र-छात्राओं को पुलिस और प्रशासन रास्ते में ही रोक लिया गया तो उन्होंने सड़क पर बवाल काटना शुरूकिया।;

Update: 2022-08-19 12:28 GMT

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास मिलने के लिए गोरखनाथ मंदिर जा रहे छात्र-छात्राओं को जब पुलिस और प्रशासन की ओर से रास्ते में ही रोक लिया गया तो उन्होंने सड़क पर बवाल काटना शुरू कर दिया। गुस्साए छात्रों ने ओवर ब्रिज के ऊपर जाम लगा दिया है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने नाथ चंद्रावल हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियोें को कमरे खाली करने के निर्देश जारी किए थे। इस बाबत आज हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थी राज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए गोरखनाथ मंदिर जा रहे थे। इसी बीच इस मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासन के हाथ लग गई, जिसके चलते योजनाबद्ध तरीके से मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे छात्रों को पुलिस एवं प्रशासन द्वारा रास्ते में ही घेराबंदी कर रोक लिया गया। जिसे लेकर छात्रों ने बवाल खड़ा कर दिया। यूनिवर्सिटी पहुंचकर विद्यार्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया और तरंग ओवर ब्रिज के ऊपर जाम लगा दिया। यातायात बाधित हो जाने से लोगों के सामने परेशानियां खड़ी हो गई। पुलिस प्रशासन ने किसी तरह छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

इसके बाद अनेक छात्र विश्वविद्यालय के मेन गेट पर पहुंच गए और वहां पर प्रदर्शन करना शुरू कर रखा है।

Tags:    

Similar News