बुक स्टाल पर खड़े होमगार्ड की पीठ में छात्र ने घोंपा चाकू-मचा हड़कंप

पूछताछ किए जाने पर आरोपी ने बताया है कि पुलिस के प्रति उसके मन में घृणा भरी हुई है, इसलिए उसने यह हमला किया है।

Update: 2021-08-15 12:21 GMT

मुरादाबाद। पुलिस के प्रति मन के भीतर भारी घृणा भरे छात्र ने बुक स्टॉल पर खड़े होमगार्ड की पीठ में चाकू घोंप दिया। स्टेशन पर सरेआम होमगार्ड कर्मी को चाकू घोंप दिये जाने से अफरा-तफरी मच गई। आरपीएफ और जीआरपी ने मौके से भाग रहे हमलावर को दौड़ाकर पकड़ लिया है। हमलावर बताया जा रहा छात्र बिहार का रहने वाला है और गोपालगंज में बीएससी का छात्र है। पूछताछ किए जाने पर आरोपी ने बताया है कि पुलिस के प्रति उसके मन में घृणा भरी हुई है, इसलिए उसने यह हमला किया है।

रविवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एंट्री गेट के पास स्थित बुक स्टॉल पर यह वारदात दोपहर के समय तकरीबन 3.30 बजे हुई। छजलेट थाने के गांव फतेहपुर विश्नोई निवासी अनुज होमगार्ड के रूप में तैनात है। अनुज की ड्यूटी इन दिनों ट्रैफिक पुलिस में लगी हुई है। रविवार को होमगार्ड अनुज की ड्यूटी रेलवे स्टेशन गेट पर लगी हुई थी। होमगार्ड ने बताया है कि सड़क पर भीड़भाड़ कम थी तो वह रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। घटना के समय वह बुक स्टाल पर किताबे देख रहा था। तभी पीछे से अचानक किसी ने उनकी पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। पास ही खड़े आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने दौड़ाकर हमलावर को पकड़ लिया। जीआरपी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया है कि हमलावर ने पूछताछ किए जाने पर अपना नाम केशव कुमार पुत्र शशि भूषण निवासी गोपालगंज बिहार बताया है।



Full View


Tags:    

Similar News