SSP का बड़ा एक्शन- महिला थाना SHO समेत 24 दरोगाओं के तबादले
बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस विभाग में भारी फेरबदल कर महिला थाना की प्रभारी समेत 24 दरागाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है
आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस विभाग में भारी फेरबदल कर महिला थाना की प्रभारी समेत 24 दरागाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस विभाग में भारी फेरबदल कर महिला थाना की प्रभारी समेत 24 दरागाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है। माना जा रहा है कि ट्रांसफर की यह कार्यवाही वर्तमान में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों के आधार पर की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने देर रात पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर फेरबदल करते हुए इंस्पेक्टर रंजना सचान को महिला थाने की नई प्रभारी बनाया है। अभी तक महिला थाने की थानेदार रही इतुल चौधरी को महिला सहायता प्रकोष्ठ में भेजा गया है।
जीवनी मंडी चौकी प्रभारी शैलेंद्र चौहान को हटाकर अब सौदागर लाइन भेजा गया है। चौकी प्रभारी सौदागर लाइन अमन गंगवार शाहगंज डिवीजन भेजे गए हैं। आहरन चौकी प्रभारी मनवीर को चौकी प्रभारी छलेसर बनाया गया है। चौकी प्रभारी एकता रजत शर्मा को एसएसआई ताजगंज बनाया गया है। फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी नीलकमल को हटाकर एकता भेजा गया है। सदर थाने से अनुज कुमार को शहीद नगर भेजा गया है। सदर थाने में तैनात अमित धामा को अब टीपी नगर में तैनाती दी गई है। चौकी प्रभारी टीपी नगर सोनू कुमार को थाना हरी पर्वत, लोहा मंडी थाने में तैनात गौरव माल्या को चौकी प्रभारी मोती कुंज, रकाबगंज थाने में तैनात कपिल कुमार को आलमगढ़ चौकी प्रभारी बनाया गया है।
थाना रकाबगंज से चित्र कुमार को डिवीजन चौकी प्रभारी छत्ता, अमित चौहान को न्यू आगरा से कमला नगर, नाई की मंडी डिवीजन चौकी प्रभारी नीरज कुमार को किरावली, मनसुख पुरा थाने में तैनात केशव शांडिल्य को चौमा शाहपुर, धर्मेंद्र सिंह को लोहामंडी से चौकी प्रभारी तोरा, राजकुमार कुशवाहा को एत्माद्दौला डिवीजन चौकी प्रभारी से बसई, सोहनलाल को जीवनी मंडी चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।
मयंक चौधरी को मिडाकुर से डिवीजन चौकी प्रभारी एत्माद्दौला, विवेक कुमार को चौकी प्रभारी फाउंड्री नगर, योगेश कुमार को एत्मादपुर से चौकी प्रभारी फोर्ट, विपिन तेवतिया को छत्ता से सरायख्वाजा चौकी प्रभारी बनाया गया है। मयंक चौधरी को दोबारा से एत्माद्दौला थाने में तैनात कर दिया गया है।