नोजवानो की मेहनत से बनेगी प्रदेश में सपा सरकार - गौरव जैन
वह भी नोजवान राजनीति से ही आगे आये हैं व दो दशक के कार्यकाल में जो काम करने का अवसर उन्हें समाजवादी पार्टी में मिला है;
मुजफ्फरनगर। सदर विधानसभा के नोजवानो की एक अतिआवश्यक बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय महावीर चौक पर सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी व पूर्व विधानपरिषद प्रत्याशी रहे गौरव जैन की मौजूदगी व सदर विधानसभा के अध्यक्ष मो.नियाज के नेतृत्व में सदर विधानसभा के युवजन सभा संगठन में विस्तार की घोषणा के साथ-साथ ही समाजवादी युवजन सभा के चल रहे जन-मन-विजय कार्यक्रम की तैयारी भी की गई जिसके तहत नोजवानो को उनके सेक्टर प्रदान कर अपेक्षा की गयी कि शीघ्र ही वह सभी अपने दिए गए बूथों पर बूथ रक्षक नियुक्त कर सौंपने का कार्य करेंगे, बैठक की अध्यक्षता युवजन सभा के जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी व संचालन शमी खान ने किया
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीगण को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी व कहा कि नोजवान ही समाजवादी पार्टी की रीढ़ है व नोजवानो के मेहनत से ही 2022 विधानसभा के चुनाव समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है
विधानपरिषद प्रत्याशी रहे गौरव जैन ने सदर विधानसभा के नोजवानो को संबोधित करते हुए कहा कि वह भी नोजवान राजनीति से ही आगे आये हैं व दो दशक के कार्यकाल में जो काम करने का अवसर उन्हें समाजवादी पार्टी में मिला है वह कहीं और संभव नही था व समाजवादी पार्टी में ही नोजवान अपने कार्य के माध्यम से अपनी पहचान बना सकते है व भविष्य की राजनीति में भी उनकी अहम भूमिका हो सकती है
फिरोज अंसारी ने नोजवानो को अपने संबोधन में जन-मन-विजय कार्यक्रम को लेकर आवश्यक निर्देश दिये व नोजवानो के मेहनत के दम पर युवजन सभा द्वारा उक्त कार्यक्रम की सफलता को लेकर विश्वास जताया
बैठक को पूर्व प्रदेश सचिव सयुस अरशद मलिक, सदर विधानसभा अध्यक्ष युवजन सभा मो.नियाज,महानगर अध्यक्ष युवजन सभा पवन पाल, सदर ब्लॉक अध्यक्ष युवजन सभा नितिन कुमार , शिव कुमार खटीक,सुमित पंवार बारी,जिला महासचिव शिवम त्यागी,जिला उपाध्यक्ष शमी खान,जिला सचिव आशीष खटीक,रोमी खटीक आदि ने भी संबोधित किया व सदर युवजन सभा में अभिजीत खुराना को महासचिव,सुहेल चौधरी,राशिद जैदी,अनस चौधरी को उपाध्यक्ष व शमीम अली,असलम, जीशान,नदीम चौधरी,मारूफ,गुलफाम,अनस चौधरी मखियाली,परवेज व रोहित को सचिव बनाया गया
बैठक में मुख्य रूप से युवजन सभा की महानगर कमेटी व ब्लॉक कमेटी के सभी पदाधिकारीगण के साथ साथ ही बबलू चौधरी,नुसरत,जफफार,अहमद अंसारी,लवी गोयल,अनिल कुमार,आस मोहम्मद, मनोज कुमार,रामपाल सिंह पाल, आलम त्यागी, नोशाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।