पोलिंग बूथ पर भिड़े सपा, भाजपा समर्थक- पुलिस ने लाठी फटकार कर दौड़ाया

मतदान केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच वोट डालने के मामले को लेकर कहासुनी हो गई

Update: 2022-02-14 10:36 GMT

सहारनपुर। देवबंद विधानसभा सीट के कस्बा स्थित देवी कुंड में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बने मतदान केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच वोट डालने के मामले को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई तीखी बहस के बाद आपस में विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने मामला बढ़ता हुआ देखकर दोनों पक्ष के समर्थकों पर लाठियां बरसा दी। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।

सोमवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की सीटों में शामिल देवबंद विधानसभा क्षेत्र में जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तरह वोट डाले जा रहे है। दोपहर बाद कस्बे के देवी कुंड राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बने मतदान केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच वोट डालने के मामले को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर तीखी बहस हुई। इसके बाद विवाद आगे बढ़ गया। मारपीट की नौबत पहुंचने पर मामला बढ़ता हुआ देख मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों के समर्थकों पर लाठियां बरसा दी। पुलिस ने डंडे फटकार कर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ से बाहर दौड़ाया। बताया जा रहा है कि इस दौरान समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता तंजीम खान घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले जाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच वोट डालने को लेकर शुरुआत में बहस हुई और फिर विवाद मारपीट के मामले तक पहुंच गया था। उधर सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और डंडे फटकार कर दोनों दलों के समर्थकों को वहां से खदेड़ दिया। उधर घायल हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि पुलिस और प्रशासन सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रहा है।

Tags:    

Similar News