खेत बेचने से मना करने पर बेटे ने पेट्रोल छिड़ककर पिता को जिंदा जलाया
छोटी छोटी सी बात को लेकर खून का रिश्ता कलंकित करते हुए लोगों को ठिकाने लगाया जा रहा है
फर्रुखाबाद। इंसानी रिश्ते लगातार दरकते हुए जा रहे हैं। छोटी छोटी सी बात को लेकर खून का रिश्ता कलंकित करते हुए लोगों को ठिकाने लगाया जा रहा है। खेत बेचकर ट्रैक्टर दिलाने से इंकार पर बेटे ने पेट्रोल छिड़ककर पिता को आग के हवाले कर दिया। आग की चपेट में आकर झुलसे पिता को आनन-फानन में ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जनपद फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद क्षेत्र के अकबर पुर निवासी एक युवक पिछले काफी समय से अपने पिता से खेती-बाड़ी के लिए ट्रैक्टर दिलाने की मांग कर रहा था। ट्रैक्टर खरीदने की बाबत जब पिता ने आर्थिक तंगी की बात अपने बेटे को बताई तो बेटे ने अपने पिता को खेती की जमीन बेचकर ट्रैक्टर दिलाने की सलाह दे डाली। लेकिन खेती की जमीन बेचकर ट्रैक्टर खरीदने की सलाह को मानने से पिता ने दो टूक इनकार कर दिया। इसी को लेकर शनिवार को बेटे की अपनी पिता के साथ जमकर गाली-गलौज और कहासुनी हुई। इसी बीच बेटे ने घर में रखी पेट्रोल से भरी कैन उठाई और अपने पिता के ऊपर उसमें भरा पेट्रोल उड़ेल दिया। आसपास के लोग जब तक हस्तक्षेप कर पिता पुत्र के बीच चल रहे विवाद को खत्म कराते, उससे पहले ही बेटे ने माचिस जलाकर पिता के शरीर में आग लगा दी। पेट्रोल ने तुरंत ही आग पकड़ ली, जिससे पिता धूं-धंू कर जलने लगा। आसपास के लोगों ने कंबल आदि डालकर पिता के शरीर में लगी आग को बुझाया। ग्रामीण और परिवार के लोग तुरंत ही आग की चपेट में आकर झुलसे पिता को उठाकर जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने ग्रामीण को भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया है। अस्पताल में भर्ती किसान की हालत गंभीर बताई जा रही है।