सिपाही भर्ती-2018, अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण पूरा-हुई पासिंग आउट परेड
पासिंग आउट परेड में शामिल हुए एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत ने
रायबरेली। सिपाही भर्ती-2018 के तहत चयनित हुए अभ्यर्थियों का पहले चरण का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आयोजित पासिंग आउट परेड में सिपाहियों को कर्तव्य बोध कराया गया।
उत्तर प्रदेश की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने के लिए सिपाही भर्ती-2018 के तहत निकाली गई 49558 पदों की भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का पहले चरण का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन रंगरूटों की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। पासिंग आउट परेड में शामिल हुए एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत ने नए रंगरूटों की सलामी ली और अपने संबोधन में उन्हें कर्तव्य बोध कराया। पहले चरण का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद पासिंग आउट परेड के संपन्न होने के बाद रंगरूटों को अब सूबे विभिन्न थानों में भेजने की प्रक्रिया पूरी करते हुए दूसरे बैच के प्रशिक्षण की तैयारी शुरू हो गई है।
माना जा रहा है कि जून के अंत में दूसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू हो सकेगा। गौरतलब है कि वर्ष 2018 के अक्टूबर माह में उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाहियों के 49568 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इसमें 18000 पद पीएसी के थे। पिछले वर्ष इसका परिणाम भी घोषित कर दिया गया था। लेकिन प्रशिक्षण क्षमता सीमित होने के कारण सभी का प्रशिक्षण एक साथ नहीं कराया जा सका था। कोरोना काल को देखते हुए शासन द्वारा इस प्रशिक्षण को कम से कम 3 चरणों में कराने का निर्णय लिया गया है। पहले चरण में 14000 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था। जिसमें लगभग 12500 अभ्यर्थी प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। पहले चरण का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अब दूसरे चरण की तैयारियां शुरू कर दी गई है।