डंगर चोरों से पुलिस की मुठभेड़- 1 को लगी गोली- दूसरा कांबिंग में अरेस्ट
नवाब पर भी पशु चोरी और अवैध हथियार रखने के आरोप है।;
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर डंगर चोरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में जहां एक बदमाश को गोली लगी है वहीं दूसरे को कांबिंग के दौरान अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने मुठभेड़ के माध्यम से चोरी के बड़े मामले का खुलासा किया है। चोरी की गई भैंस के अलावा पुलिस द्वारा अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खतौला निवासी जुल्फिकार की भैंस चोरी होने के मामले को लेकर पुलिस द्वारा 31 मार्च को मामला दर्ज कर चोरी हुई भैंस की तलाश शुरू कर दी थी।
एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में चोरी हुई भैंस की तलाश कर रही पुलिस को 2 अप्रैल की रात सूचना मिली कि भैंस चोरी करने वाले बदमाश गांव निरमाना के रजवाहे पर ट्यूबवेल के पास मौजूद है।
पुलिस ने टीम गठित कर जब वहां पर आरोपियों की घेराबंदी करते हुए उन्हें सरेंडर करने को कहा तो पुलिस की वार्निंग को नजर अंदाज करते हुए उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
बदमाशों की गोली की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस ने जब आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही की तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि फरार होने की कोशिश कर रहे उसके साथी को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए दबोच लिया।
गोली लगने से घायल हुए बदमाश की पहचान सरफराज तथा दूसरे की नवाब के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की गई भैंस, दो तमंचे, दो कारतूस तथा दो खोखे बरामद किए हैं।
एसपी देहात ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश सरफराज के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट एवं चोरी के कई मामले दर्ज है। नवाब पर भी पशु चोरी और अवैध हथियार रखने के आरोप है।