मर्डर कर गाड़ियां लूटने वाले हिस्ट्रीशीटर का मुठभेड़ में हुआ खात्मा

पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Update: 2025-04-03 06:47 GMT

चेन्नई। गाड़ियां लूटने के लिए ड्राइवर पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार देने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। एनकाउंटर में देर हुआ हिस्ट्रीशीटर हिंसक लूटपाट के कई मामलों में शामिल था।

तमिलनाडु के कडल्लूर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर लुटेरा मोटटई विजय मारा गया है। पुलिस के हाथों एनकाउंटर में ढेर हुआ विजय कई हिंसक लूटपाट के मामलों में शामिल था।

बृहस्पतिवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि कडल्लूर इलाके में नौ बदमाशों का एक गिरोह गाड़ी चालकों को लूटने के लिए उनके ऊपर धारदार हथियारों से हमला कर रहा था।

गिरोह को पकड़ने की बाबत गठित की गई पुलिस की विशेष टीम को सूचना मिली कि गिरोह का सरगना मोटटई विजय टीबी हॉस्पिटल के पास छिपा हुआ है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बदमाश को घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने कांस्टेबल गोपी एवं गणपति पर हमला बोल दिया।

जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षा के लिए इंस्पेक्टर चंद्रन की ओर से चलाई गई गोली लगने से विजय घायल हो गया, बुरी तरह से लहूलुहान हुए बदमाश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से ढेर हुआ विजय हिंसक लूटपाट के कई मामलों में शामिल था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News