समाजसेवी टीम ने जनरल बिपिन रावत समेत सभी मृतकों को दी श्रद्धांजलि
भारत मां के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत समेत सभी मृतकों को भोपा पुल के निकट स्थित श्रीराम भवन में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
मुजफ्फरनगर। हिंदू महासंघ व समाजसेवी टीम ने तमिलनाडु के कूनूर में हेलीकाप्टर हादसे में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत समेत सभी मृतकों को भोपा पुल के निकट स्थित श्रीराम भवन में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी व हम फाउंडेशन के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष चौधरी ने कहा कि भारत के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत का आकस्मिक हेलीकाप्टर दुर्घटना में निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। जनरल बिपिन रावत की बुलंद आवाज, पहली गोली हम नहीं चलाएंगे और उसके बाद हम अपनी गोलियां नहीं गिनेंगे, सदियों तक गूंजती रहेगी। सीडीएस बिपिन रावत ने खुलकर कहा था कि उनको युद्ध ढाई सीमा में लड़ना पड़ रहा है। सीडीएस बिपिन सिंह रावत के साथ-साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत व अन्य 11 सैन्य अफसरों का यह बलिदान देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मनीष चौधरी ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत के साथ-साथ अन्य सैन्य अफसरों का बलिदान देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि सैन्य अफसरों का इस तरह से आकस्मिक चले जाना किसी षड्यंत्र के तहत भी हो सकता है, उन्होंने भारत सरकार से मांग की है की इस दुर्घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि जनरल बिपिन रावत की मौत पर हंसने वाले जेहादियों की तलाश कर कडी कार्यवाही की जाए।
श्रद्धांजलि देने वालों में भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, पंडित बृजबिहारी अत्री, नवीन कश्यप, सुरेंद्र मित्तल, राजकुमार कालरा, पं. शेखर जोशी, तेजपाल राणा, अनुरुप सिंघल, दीपक सैनी, रवि मित्तल, राजकुमार गोयल, अमित बोबी, गोविंद स्वरुप, मनीश गोयल आदि उपस्थित रहे।