10 लाख में शाहरुख, 7 में बिके सलमान,रितिक व रणवीर को भी मिले खरीदार
जानवरों के इस मेले में इस बार तकरीबन 5 करोड रुपए से भी अधिक के गधों का कारोबार हुआ है।
कानपुर। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के तट पर लगे पशु मेले में शाहरुख खान नामक गधे की कीमत लाखों रुपए में पहुंच गई। 10 लाख रुपए में शाहरुख खान को खरीदकर खरीदार ने गधे को कीमती पशु बना दिया। सलमान खान भी सात लाख रुपए में बिककर अपनी अहमियत का ठीक-ठाक एहसास करवा गए। रितिक रोशन और रणबीर सिंह नाम के गधे की भी मालिक को ठीक-ठाक कीमत बिक गई मिल गई। दीपिका केवल 1 लाख 25 हजार रूपये ही बटोर सकी। जानवरों के इस मेले में इस बार तकरीबन 5 करोड रुपए से भी अधिक के गधों का कारोबार हुआ है।
तकरीबन 100 साल पहले भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में दीपावली के दौरान मंदाकिनी नदी के तट पर लगने वाले मेले में इस बार भी 5 दिनों तक पशुओं की खरीद और बिक्री की गई है। देशभर के विभिन्न स्थानों से आए कारोबारियों एवं खरीदारों ने गधों की बिक्री और खरीदारी के प्रति गहरी दिलचस्पी दिखाई है, जिसके चलते तकरीबन 5 करोड रूपये का 5 दिनों के भीतर कारोबार हो गया है। पौराणिक नगरी चित्रकूट में दीपावली के अवसर पर मंदाकिनी नदी के तट पर लगने वाले इस विशाल गधे मेले में गधों की बोली 1000000 रूपये तक लगाई गई। सतना जिला पंचायत के तत्वाधान में आयोजित किए जाने वाले इस पांच दिवसीय मेले में विभिन्न नस्ल के गधे लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। चित्रकूट में मुगल बादशाह औरंगजेब की ओर से तकरीबन 100 वर्ष पहले शुरू किए गए गधों के इस मेले में शाहरुख खान नामक गधे की कीमत 1000000 रुपए तक पहुंच गई।
सलमान खान नाम के गधे को खरीदार द्वारा 700000 रूपये की कीमत चुकाकर खरीदा गया। इसके अलावा रितिक रोशन एवं रणवीर सिंह नाम के गधों की भी ठीक-ठाक कीमत कारोबारियों को मिल गई। इन्हें पांच-पांच लाख रूपये में खरीदारों द्वारा खरीदा गया है। गधों के नाम फिल्मी दुनिया के कलाकारों और नेताओं के नाम पर भी रखे गए। दीपिका नामक गधा 1 लाख 25 हजार रूपये में खरीदा गया। लग रहे अनुमानों के मुताबिक इस बार तकरीबन 5 करोड़ से अधिक के गधों की खरीद एवं बिक्री का कारोबार हुआ है।