शनिवार को स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद- जाने छुटटी की वजह

सभी स्कूल कॉलेजों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों से कहा है कि वह शनिवार को अपने स्कूल कालेजों में अवकाश घोषित कर दें

Update: 2022-04-15 08:17 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा की वजह से शहर के सभी स्कूल कॉलेज बंद रखने का निर्देश दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने शहर के सभी स्कूल कॉलेजों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों से कहा है कि वह शनिवार को अपने स्कूल कालेजों में अवकाश घोषित कर दें।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि 16 अप्रैल दिन शनिवार को जिला मुख्यालय पर शहर में नई मंडी स्थित बालाजी धाम से बालाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी। बालाजी जयंती के मौके पर निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्रा की वजह से सडकों पर भीड के कारण छात्र छात्राओं को स्कूल कॉलेज आने एवं वापस लौटने में होने वाली परेशानी को देखते हुए शनिवार को शहर में स्कूल कॉलेज बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से स्पष्ट किया गया है कि शिक्षा विभाग की ओर से घोषित की गई यह छुट्टी केवल जिला मुख्यालय पर शहर में स्थित स्कूल कॉलेजों के लिए निर्धारित है, जिसके चलते शनिवार को शहर के सभी सरकारी और गैर सरकारी तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा।

1 दिन का यह अवकाश केवल शहरी क्षेत्र में ही लागू किया गया है। जनपद मुजफ्फरनगर के अन्य सभी स्कूल कॉलेज रोजाना की तरह खुलेंगे और उनमें विधिवत रूप से शिक्षण कार्य होगा।

Tags:    

Similar News